सुपौल. किशनपुर प्रखंड अंतर्गत तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 01 में रविवार को खेत में काम कर रहे एक युवक की वज्रपात से मौत हो गई. मृतक की पहचान लालचंद कामत के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, विकास रोज की तरह रविवार को भी अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान हल्की बारिश के साथ तेज गर्जना शुरू हो गई और देखते ही देखते खेत के पास ही जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में आकर विकास बुरी तरह झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की खबर जैसे ही गांव और परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजन खेत की ओर दौड़े, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. ग्रामीणों की मदद से शव को घर लाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. तीन महीने पहले विकास की हुई थी शादी बताया जा रहा है कि विकास की शादी तीन महीने पहले पार्वती कुमारी से हुई थी. शादी के बाद दोनों अपने नए जीवन को लेकर सपनों में रंग भरने लगे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. एक झटके में पार्वती कुमारी की मांग का सिंदूर उजड़ गया. घटना के बाद वह पूरी तरह बेसुध हो गई है. शोक की इस घड़ी में गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए जुटे हुए हैं. लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता और आपदा राहत राशि प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है