20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा जदयू की जिला बैठक सम्पन्न, मिशन 2025 को सफल बनाने की रणनीति पर हुआ मंथन

बैठक की अध्यक्षता युवा जदयू जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव ने की

सुपौल. जिला जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में गुरुवार को युवा जदयू की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता युवा जदयू जिला अध्यक्ष प्रियंका यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सुपौल प्रभारी निवेदिता मिश्रा मौजूद थी. बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष बल दिया गया. साथ ही युवा जदयू के संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा भी की गई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निवेदिता मिश्रा ने कहा, हम सभी युवा कार्यकर्ताओं को मिशन 2025 के तहत एकजुट होकर पुनः नीतीश कुमार को सफल बनाना है. उनके द्वारा राज्य में किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएं. जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने भी युवाओं को जागरूक करते हुए कहा, मतदाता पुनरीक्षण अभियान में युवाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सही मतदाता छूटे नहीं और फर्जी मतदाता जुड़े नहीं. बूथ स्तर तक युवाओं की भागीदारी से ही यह संभव हो सकेगा. बैठक में प्रदेश महासचिव अमर कुमार चौधरी, जिला प्रधान महासचिव जगदीश यादव, युवा जदयू प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी, जिला महासचिव खुर्शीद आलम, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद मंडल, ऋषभ मंडल, ओमप्रकाश कामत, पूनम पासवान, सोनम सरदार, प्यारे बाबू, रविन्द्र यादव, प्रभाष, मुनीन्द्र झा, पवन दास, हफाज आलम, मुन्ना सिंह, आकाश सिंह, अशोक मेहता, मनोज गुप्ता, राजेश यादव गजेश, सागर कुमार, अनिल कुमार, ललित भगत, मोहरलाल ठाकुर, पंकज यादव, पिंटू राम, नारायण पादुका, रणवीर कुमार, बसंत कुमार, हसीबुल, अकबर, सैफुल्लाह, बबिता कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel