– पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के रामनगर गांव के वार्ड नंबर 12 में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल युवक 25 वर्षीय मिथिलेश कुमार पांडे की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार पांडे आठ मई की रात्रि करीब 10 बजे अपने घर आ रहा था. रामनगर गांव में ही पुरानी रंजिश के कारण पहले से घात लगाए रामनगर गांव के ही महानंद पांडे, बालकृष्ण पांडे, राजेश कुमार पांडे, रूपेश कुमार पांडे, राजकिशोर पांडे, दुर्गानंद पांडे सहित अन्य लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट किया. जिसमें मिथिलेश कुमार पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मिथिलेश कुमार को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. सुपौल में इलाज के बाद हालत गंभीर होने के कारण घायल मिथिलेश कुमार को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. 13 मई की रात में दरभंगा जाने के क्रम में मिथिलेश कुमार की मौत रास्ते में ही हो गई. परिजनों ने मिथिलेश कुमार के लाश को भपटियाही थाना लाया. थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने मिथिलेश कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि रामनगर गांव में मिथिलेश कुमार के साथ मारपीट की घटना को लेकर उनकी पत्नी नीतू कुमारी के आवेदन के आलोक में 13 मई को महानंद पांडे सहित कुल छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था. मिथिलेश कुमार पांडे की इलाज के दौरान मौत होने के बाद भपटियाही थाना कांड संख्या 111/25 के नामजद अभियुक्त राजकिशोर पांडे और बालकृष्ण पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना में शामिल अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है. इधर घटना को लेकर उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक अकेला भाई था. उसकी दो बहनें हैं. पिंकी कुमारी और रिंकी कुमारी है. मृतक मिथिलेश कुमार पांडे के पिता रामचंद्र पांडे, माता जितिया देवी, पत्नी नीतू कुमारी दोनों बहन सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है