13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को मिला चरित्र निर्माण व सकारात्मक सोच का संदेश

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने की

राघोपुर. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कीर्तिनारायण डिग्री महाविद्यालय, राघोपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना सभागार में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने की, जबकि मंच संचालन नोडल पदाधिकारी प्रो रामकुमार कर्ण ने किया. इस अवसर पर दर्जनों छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने कहा कि राष्ट्र का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है और युवा शक्ति सर्वोपरि है. उन्होंने युवाओं से समाज और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. शिक्षक प्रतिनिधि ने युवाओं को चरित्रवान बनने का संदेश दिया. वहीं प्रो देव नारायण यादव ने कहा कि युवाओं को अपने विचारों को पुरस्कृत करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की बात कही. कार्यक्रम में प्रो यदुनंदन यादव, राजीव कुमार, गयाधर यादव, रामचंद्र यादव, सदानंद यादव, बचनेश्वर यादव, विपिन सिंह, विश्वनाथ पांडेय, संजय चौधरी, नियंत्रक देव नारायण पंडित सहित कर्मचारी गजेंद्र ख़िरहरी, ऋतुध्वज कुमार, मनोहर कुमार, ललित कुमार और ललन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel