वीरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के गोल चौक पर शनिवार की शाम जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुनचुन कुमार के नेतृत्व में राहुल गांधी पर नीतीश सरकार के पुलिसिया तंत्र द्वारा दर्ज एफआईआर के विरोध में नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चुनचुन कुमार ने बताया कि एनडीए सरकार राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा गई है. उन्हें लगता है कि अगर राहुल गांधी बिहार के युवा, छात्र एवं शोषित वंचित लोगों से मिलेंगे और संवाद स्थापित करेंगे तो लोग उनसे दिल से जुड़ जाएंगे और माहौल कांग्रेस एवं गठबंधन के तरफ बन जाएगा. इसीलिए राहुल गांधी का जन संवाद कार्यक्रम का परमिशन रद्द कर दिया जाता है. कहा कि राहुल गांधी को रोकना कहीं ना कहीं लोकतांत्रिक मूल्य का हनन है. देश में अभिव्यक्ति की आजादी संविधान से प्राप्त है. राहुल गांधी एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर दर्ज की गयी प्राथमिकी वर्तमान सरकार का तानाशाही को दिखाता है. मौके पर फिरोज खान, मो अफजल हुसैन, चंदन सिंह, फैयाज आलम, मो जफरुल, समीर, तबरेज आलम, सलाहुद्दीन, लक्ष्मी सरदार, रूपेश सिंह, अशोक यादव एवं अन्य कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

