7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार या बेरोजगारी भत्ता की मांग को ले युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा

सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में शनिवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सुपौल समाहरणालय पहुंचा. उन्होंने जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें युवाओं के रोजगार और आर्थिक सुरक्षा से जुड़ी मांगें रखी गयी. ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार या तो युवाओं को पर्याप्त रोजगार उपलब्ध कराए, अन्यथा तुरंत बेरोजगारी भत्ता की घोषणा करे. इसके साथ ही, युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 05 से 50 लाख रुपये तक का लोन 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ देने की भी मांग की गई. लक्ष्मण कुमार जाने ने कहा, अगर राज्य और केंद्र सरकारें युवाओं के भविष्य की सुरक्षा नहीं कर सकतीं, तो बिहार और केंद्र से ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा मजबूर होंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. मौके पर दिनेश कुमार मंडल, राजेश कुमार राय, संतोष कुमार राम, दिलखुश कुमार, संजय जी, राजू शाह, मोहन कुमार, मखुश कुमार यादव और मोहम्मद इरशाद सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel