सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में रविवार को गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन प्रांगण में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन केंद्र सरकार के रेल विभाग द्वारा भूमिहीन परिवारों को जबरन हटाने के प्रयास के खिलाफ आयोजित किया गया. इस मौके पर श्री झा ने लोगों को संबोधित करते हुए रेल विभाग की नीति को तानाशाही रवैया करार दिया. कहा कि वीणा एकमा हाल्ट के पास बसे भूमिहीन परिवारों को बेदखल करने की कार्रवाई तत्काल रोकी जाए. श्री झा ने चेतावनी दिया कि यदि गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया तो वह सबसे पहले उनके सीने से होकर गुजरेगा. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से अपील किया कि सभी भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन का पर्चा दिलाया जाए. गढ़ बरूआरी स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की समुचित व्यवस्था की जाए. यात्रियों को टिकट आरक्षण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे अविलंब दूर किया जाना चाहिए. स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए ब्रिज का निर्माण कराया जाए. इससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित होंगी. श्री झा ने इस दौरान केंद्र सरकार और रेल मंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अंग्रेजों की तर्ज पर गरीबों पर काले कानून लागू करने की कोशिश हो रही है. जिसे युवा कांग्रेस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी. विरोध प्रदर्शन के अंत में तीन सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन रेल अधीक्षक को सौंपा गया, जो मंडल रेल प्रबंधक के नाम से था. प्रदर्शन में गोनर पासवान, रामावतार ऋषिदेव, बाबा पासवान, प्रमोद पासवान, लीला देवी, जोगनी देवी, अर्चना कुमारी, वीरेंद्र सदा, संगीता कुमारी, रोहित कुमार, रमेश कुमार सहित कई स्थानीय लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है