सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में गुरुवार को समाहरणालय मुख्य द्वार के सामने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला पदाधिकारी को एक सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन के दौरान लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि निर्मली प्रखंड अंतर्गत निर्मली चौक से बेलीही प्रखंड कार्यालय तक की सड़क बेहद जर्जर अवस्था में है. यह सड़क न केवल निर्मली से मारोना प्रखंड को जोड़ती है, बल्कि पूर्व में पटना, दरभंगा जैसे बड़े शहरों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी रही है. आज भी इस सड़क का उपयोग यातायात के लिए किया जा रहा है, परंतु खराब हालत के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इस सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके. मौके पर मो प्रिंस, मो आकिब, राजा कुमार, सरोज पासी, ललन कुमार, सुरेश कुमार, मो सोनू और अरविंद कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

