त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 24 स्थित सरदार टोला में बुधवार की रात शादी समारोह से लौट रहे युवक से बदमाशों ने हथियार के बल पर पंद्रह सौ रुपये लूट लिया. साथ ही मारपीट कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. नप क्षेत्र के मेंढिया वार्ड 22 निवासी प्रिंस कुमार शादी समारोह से लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक मारपीट कर पंद्रह सौ रुपये लूट लिया. आरोप है कि ज्योतिष कुमार उर्फ अजगर और अन्य साथियों ने प्रिंस की जेब से पंद्रह सौ रुपये लूट लिये. विरोध करने पर ज्योतिष कुमार ने बंदूक की बट से प्रिंस के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद बदमाशों ने प्रिंस को बेहोश कर उसके कमर में जबरदस्ती एक कट्टा भी डाल दिया और पुलिस को सूचना दी कि युवक छेड़खानी करने आया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल प्रिंस को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बाहर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद प्रिंस कुमार ने थाने में आवेदन देकर अरविंद सरदार, ज्योतिष कुमार उर्फ अजगर, नीतीश कुमार और चार-पांच अज्ञात बदमाशों पर मारपीट, लूटपाट व झूठा फंसाने का आरोप लगाया है . प्रिंस ने पुलिस से न्याय की अपील की है. इस मामले में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. कहा, आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी और आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है