वीरपुर. लंबे अरसे से नगर क्षेत्र के लोगों को ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में एक्स रे मशीन लगाए जाने का सपना था. जो बुधवार को पूरा हुआ. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक ने फीता काटकर एक्स रे मशीन का उद्घाटन किया. मौके पर चिकित्सक डॉ मन्नान, अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, लैब टेक्निशियन आसिफ समेत अस्पताल कर्मी व प्रशिक्षु एएनएम मौजूद थे. उपाधीक्षक डॉ दीपक ने बताया कि बहुत लंबे अरसे के बाद अस्पताल में एक्स रे लगाया गया है. एक्स रे मशीन लगाए जाने को लेकर पहले लोगों से आवेदन प्राप्त होते थे. शिकायतें भी की जाती थी. हमलोगों ने भी कई आवेदन विभाग को दिया जिसका परिणाम है कि एक्स रे की सुविधा प्राप्त हुई है. अब मरीजों को एक्स रे की निःशुल्क सुविधा प्राप्त होगी. अस्पताल में अल्ट्रासॉउंड भी स्थापित किया जाएगा. स्वास्थ्य प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधा अनुमंडल अस्पताल में दिया जाएगा. जीरो टोलरेंस पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. कुल 32 प्रकार के पैथोलॉजिकल जांच निःशुल्क उपलब्ध है. अस्पताल में नये सर्जन चिकित्सक सौरभ सुमन के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को पुरुष नसबंदी एवं हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है