सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पुरानी भपटियाही में 09 से 22 नवंबर तक चलने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला में सोमवार से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. कुश्ती प्रतियोगिता में बुधवार को अयोध्या के निर्दोष पहलवान ने बनारस के काला चीता पहलवान को काफी मशक्कत के बाद पटकनी दी. कुश्ती प्रतियोगिता में भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, पूर्व मुखिया सुनीता देवी सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती को प्रारंभ कराया. कुश्ती प्रतियोगिता में जावेद गनी मशहूर पहलवान ने कई पहलवानों को पटकनी दी. जावेद गनी मशहूर पहलवान को देखने के लिए काफी भीड़ जुटी हुई थी. महिला व पुरुष पहलवानों ने लिया हिस्सा कुश्ती प्रतियोगिता में बक्सर, मधुबनी, दिल्ली, बनारस, राजस्थान, कानपुर, नेपाल सहित विभिन्न जगहों के महिला और पुरुष पहलवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के इलाकों के अलावे दूर दराज से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस रोमांचक मुकाबले में तीसरे दिन मधुबनी के ललित पहलवान ने नेपाल के छोटे पहलवान को पराजित किया. मधुबनी के संजय यादव पहलवान ने देहरादून के कालू पहलवान को पराजित किया. मुजफ्फरपुर के मनु महिला पहलवान ने हिमाचल के बंदी महिला पहलवान को पराजित किया. कुश्ती प्रतियोगिता में गोरखपुर के सुरभि महिला पहलवान, नेपाल के काला पहलवान, बक्सर के काशी दास पहलवान, जम्मू कश्मीर के मो गुलाम पहलवान, हिमाचल प्रदेश के बसंत थापा पहलवान के अलावे मशहूर जावेद गनी पहलवान ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया. मेला आयोजन समिति के सदस्य सह भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, सरपंच विजय मंगल मंगरदैता,नवीन अड़गरिया,वार्ड सदस्य संजय मेहता, राजेश कुसीयैत सहित अन्य ने बताया की 21 नवंबर तक देश के विभिन्न राज्यों के पहलवानों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. 22 नवंबर को भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका अपनी टीम के साथ कार्यक्रम करेगी. मेला में सर्कस, ब्रेक डांस शौ, मीना बाजार, राम झूला सहित अन्य प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मेला में लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

