त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के औराहा गांव में श्राद्ध भोज में खाना बनाने के दौरान एक मजदूर की करेंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान जरैला वार्ड नंबर 06 निवासी परमेश्वरी यादव के 32 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई है. वह भोज में खाना बनाने का काम कर रहा था. इस दौरान वह एक बिजली से चलने वाला पंखा लगा रहा था, तभी उसे करेंट लग गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. श्राद्ध कर्म में जुटे लोग भयभीत हो गए. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इस घटना को हत्या करार दिया. परिजनों का आरोप है कि नवीन की जान बूझकर हत्या की गई है और इसे करेंट लगने की घटना बताकर छिपाने की कोशिश की जा रही है. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में भी मातमी सन्नाटा छा गया है. घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामेसेवक रावत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण करेंट लगना प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना की गहनता से छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

