10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

फिलहाल पुलिस हरेक बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के कुशहा बगेवा गांव वार्ड नंबर 12 में शनिवार की संध्या एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. घटना की सूचना पड़ोसियों द्वारा मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कल्हुआ निवासी मृतका के मायके वालों को दिया. इसके बाद मायके वाले मौके पर पहुंच पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. घटना के बाद से मृतका के ससुराल के सभी सदस्य फरार हैं. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि कुशहा बगेवा गांव वार्ड नंबर 02 निवासी रूपेश कुमार यादव की 30 वर्षीया पत्नी की मौत हो गई. मृतका के नाक से ब्लड निकल रहा था. मृतका के पति, सास, ससुर सभी फरार हो गये.

मृतका के मायके वालों ने सुसराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 13 वर्ष पूर्व मृतका की शादी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के कुशहा बगेवा गांव वार्ड नंबर 12 निवासी रूपेश कुमार यादव से हुई थी. मृतका को एक 13 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी और 08 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है. मृतका के पति रूपेश कुमार यादव अपने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से साल भर पहले दूसरी शादी कर लिया. दूसरी शादी के बाद पति रूपेश पहली पत्नी 30 वर्षीया पूजा कुमारी को परेशान करना शुरू कर दिया और उसपर घर से बाहर निकलने और किसी से मिलने जुलने एवं बातचीत करने की पाबंदी लगा दिया. घटना से आठ दिन पहले मृतका के पति रूपेश कुमार यादव अपनी दूसरी पत्नी को उसके मायके पहुंचा दिया और अपनी पहली पत्नी पूजा कुमारी को दूसरी पत्नी के चक्कर में दवाई में जहर मिलाकर उसे पिला दिया. फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया है. इसकी जानकारी दिये बगैर ससुराल के लोग पूजा को मृत अवस्था में छोड़ कर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि मृतका के भाई मिथिलेश कुमार के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इसकी मौत कैसे हुई. फिलहाल पुलिस हरेक बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें