त्रिवेणीगंज. अनुमंडल अंतर्गत त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा नगर परिषद क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड संख्या 17 में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी महिला को कुचल दिया. मृतका की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के परसाई वार्ड नंबर 09 निवासी अजय यादव उर्फ चौठी की पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सीता देवी सड़क के किनारे खड़ी थी, लेकिन ट्रैक्टर की तेज रफ्तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर समेत फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थोड़ी दूरी पर ही उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया. इलाज कराकर घर लौट रही थी सीता देवी मृतका के पुत्र दिलखुश कुमार (उम्र 19 वर्ष) ने बताया कि वह अपनी मां को लेकर सुपौल इलाज के लिए गया था. डॉक्टर से दिखाकर वे दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे. लालपट्टी वार्ड नंबर 17 के पास मुख्य मार्ग पर थोड़ी देर रुकने के दौरान सीता देवी सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पश्चिम दिशा से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. ट्रैक्टर की टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक किया सड़क जाम घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों और परिजनों ने आक्रोशित होकर मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया. आक्रोशितों की मांग थी कि आरोपित चालक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और मृतका के परिवार को मुआवजा दिया जाय. सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज थाना की पुलिस भारी संख्या में दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस प्रशासन ने लोगों को शांत करने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया और यातायात बहाल हुआ. परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ सीता देवी की असामयिक मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. खासकर उनका इकलौता बेटा दिलखुश कुमार सदमे में है और बार-बार बेहोश हो जा रहा है. मृतका की दो बेटियां 22 वर्षीय किरण कुमारी और 17 वर्षीय अंशु कुमारी भी गहरे शोक में हैं. पुलिस कर रही कार्रवाई जारी त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेजा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है