छातापुर. मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में शनिवार की अहले सुबह मूसलाधार बारिश हुई. तकरीबन आधे घंटे तक झमाझम हुई बारिश से जहां मुख्य बाजार में जलजमाव से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं मकई सहित विभिन्न रबी फसलों तथा आम, लीची इत्यादि फल के मंजर लगे वृक्षों के लिए यह बारिश फायदेमंद बताया जा रहा है. जगह-जगह हुए जलजमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. मुख्य बाजार में राजस्व कचहरी चौक, शिवालय सह महावीर मंदिर चौक के समीप एसएच 91 पर घुटना भर पानी जमा हो गया. बाजारवासी राहुल उर्फ गुड्डू भगत ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी गैमन इंडिया द्वारा हाइवे का निर्माण डेढ़ दशक पूर्व कराया गया था. हाइवे के दोनों किनारे नाला का निर्माण पेट्री कांटेक्टरों के भरोसे छोड़कर कंपनी लापता हो गई. पैट्री कांटेक्टरों ने आधे-अधूरे नाला का निर्माण कर मुख्यालय वासियों को भारी मुसीबत में डाल दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

