निर्मली. एचपीएस कॉलेज मैदान कई महीनों से बारिश के पानी में डूबा हुआ है. पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से मैदान दलदल में बदल गया है. इसका सीधा असर कॉलेज के छात्रों-छात्राओं के साथ-साथ शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों पर भी पड़ रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि मैदान में गहरे पानी और कीचड़ की वजह से नियमित अभ्यास करना बेहद मुश्किल हो गया है. वहीं, कॉलेज प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी संबंधित विभाग से जल्द कार्रवाई कर जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि विद्यार्थियों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

