बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के समीप वीरपुर–बथनाहा एसएच 107 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की संध्या बलुआ पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने किया. इस दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गई. बाइक चालकों से वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस एवं डिक्की की जांच की गई, जबकि चार पहिया वाहनों की डिक्की को भी खंगाला गया. बिना हेलमेट के बाइक चला रहे चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई और हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी गई. कुछ मामलों में चालान भी काटा गया. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि यह अभियान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाया गया है, जिसका उद्देश्य अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा, लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया है. लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह जरूरी हो गया है कि सभी दोपहिया वाहन चालक सुरक्षा के नियमों का पालन करें. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन ना चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन कर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है