सुपौल. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए सुपौल जिले में छठ पूजा के पावन अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अनोखे अभियान में नावों और चुनाव के मैस्कॉट ‘छोटी चिरइयां’ के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. अभियान का संचालन उप विकास आयुक्त सारा असरफ के नेतृत्व में किया गया, जिनके निर्देशन में टीम ने नदी क्षेत्रों और दुर्गम इलाकों तक पहुंच बनाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया. मैस्कॉट ‘छोटी चिरइयां’ की भागीदारी चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई प्रतीकात्मक ‘छोटी चिरइयां’ ने जनता को संदेश दिया “हर वोट जरुरी है”. नदी व नाले वाले क्षेत्रों में नावों पर बैनर और पोस्टर लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. इसके अलावे छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में लोक कलाकारों और स्वयंसेवकों ने गीत, नाटक और संवाद के माध्यम से वोटिंग को लेकर संदेश फैलाया. अभियान के दौरान जनता को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने, निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

