10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सेवा का मौका मिलेगा तो आने वाले समय में इलाके को बनाएंगे उच्च शिक्षा का हब : संजीव

सेवा का मौका मिलेगा तो आने वाले समय में इलाके को बनाएंगे उच्च शिक्षा का हब : संजीव छातापुर. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान उन्होंने आमलोगों से संवाद किया और इलाके की समस्याओं की तह तक गये. साथ ही उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में व्यापक समर्थन देने की अपील भी की. श्री मिश्रा ने अपने पैतृक गांव रामपुर पंचायत के लालपुर गांव से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. लालपुर के बाद वे हरिहरपुर एवं माधोपुर सहित कई इलाके में पहुंचे और स्थानीय समस्याओं से अवगत होकर उसके निदान के प्रति आश्वस्त किया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र नेतृत्व विहीन दिख रहा है. सरकार की तमाम योजनाएं केवल फाइलों में सिमट कर रह गई है. भ्रष्टाचार व बिचौलियों के बढ़ते प्रभाव से आम जनता को योजनाओं का लाभ लेना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. शासन की उदासीनता से प्रशासनिक अधिकारी, पदाधिकारी या कर्मी सभी की मनमानी अपनी जगह कायम हो गई है. उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी विधानसभा क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज या उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित नहीं किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. जिसके कारण गरीब या मध्यम वर्ग के परिवार के होनहार छात्रों को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है या फिर अभिभावकों को जमीन व जेवर बेचकर अपने बच्चों को शिक्षा के लिए बाहरी प्रदेश भेजना पड़ रहा है. कहा कि उन्हें जब सेवा का मौका मिला तो आने वाले समय में व इलाके को उच्च शिक्षा का हब बनायेंगे और स्वास्थ्य, रोजी रोजगार, कृषि एवं युवाओं के लिए बेहतर काम करेंगे. वहीं रामपुर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में संजीव मिश्रा ने महिलाओं से रूबरू हुए. कहा कि सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के नेतृत्व में वीआईपी महिला, गरीब, मजदूर, छात्र, नौजवान और समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को हक व अधिकार दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है. पार्टी की विचारधारा सभी वर्गों के अधिकार की रक्षा करना और समान अवसर सुनिश्चित करना है. मौके पर विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार, विनय मंडल, मोनू मिश्रा, अरुण, हरी, मुकुंद, इंदल कुमार, याकुब आलम, बबीता देवी, सरिता देवी, रूपम पाठक, अभिषेक मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel