निर्मली. नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 04 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 74 में गुरुवार को गावी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी द्वारा ट्रांजिट वाक के माध्यम से सोशल मैपिंग किया गया. सोशल मैपिंग के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता द्वारा जीरो डोज के बच्चे और छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण को सुनिश्चित करने के साथ-साथ टीकाकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करना लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया. इस ट्रांसिट वाक का नेतृत्व प्रशिक्षु बीडीओ अजितेश झा ने किया. इस अवसर पर यूनिसेफ एसएमसी अनुपमा चौधरी, एलएस आदि मौजूद रहे. ट्रांजिट वाक के दौरान क्षेत्र की आशा, आशा फेसिलेटर, वार्ड मेंबर जीविका दीदी, एएनएम, आंगनबाड़ी सहायिका के साथ- साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुष युवा ने संपूर्ण पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के सहयोग से गांव के संसाधनों को चिह्नित किया गया. इस दौरान आशा ने छूटे हुए घर और छूटे हुए बच्चे को सर्वे रजिस्टर में अंकित किया. ग्रामीणों को टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. उसके बाद सभी ग्रामीण सामूहिक रूप से आपसी सहयोग से नजरी नक्शा बनाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि टीकाकरण में जागरूकता के लिए एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

