निर्मली. मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय निर्मली में गुरुवार को विद्यालय शिक्षा समिति का गठन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इसको लेकर एक आमसभा बुलाई गयी. जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य-सह-पदेन अध्यक्ष विष्णुदेव महतो ने की. उच्च विद्यालय निर्मली के प्रधानाध्यापक सह समन्वयक संजय कुमार की मौजूदगी में बिहार सरकार के निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार समिति का गठन किया गया. जिसमें सचिव पद पर सोनी देवी व ममता देवी, रिंकू देवी, गीता देवी, चंदा देवी, मुन्नी देवी, सीमा देवी, सरिता देवी और बेबी देवी को सदस्य चुना गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक बद्री नारायण वर्मा ने बताया कि इस समिति का गठन शिक्षा के क्षेत्र में स्थानीय सहभागिता, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देगा. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रामगुलाम पासवान, बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता, मनोरंजन प्रसाद, रंजू देवी, सुधा देवी, कुमारी माया, मिथिलेश कुमारी, सूफिया बानो शबनम और तेज नारायण पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है