सुपौल. पहलगाम में हुए आतंकी घटना और मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी. साथ ही बाइकों की डिक्की खोल कर उसकी तलाशी ली गयी. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से अवैध कारोबार करने वाले लोगों व अपराधियों में भय का माहौल है. इसके अलावे भारत-नेपाल सीमा पर भी वाहनों की गहनता से जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

