– डीएम ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा – एसडीएम, बीडीओ व बीपीआरओ को दिए कई दिशा निर्देश छातापुर. डीएम सावन कुमार गुरुवार की शाम प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया. एलएन सभागार में डीएम ने अपलोडिंग व स्कैनिंग कार्य को देखा. साथ ही डाटा ऑपरेटरों के पास बैठकर इसकी बारीकियों को विस्तार से समझाया. उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम नीरज कुमार, बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता एवं बीपीआरओ देश कुमार से आवश्यक जानकारी लेते कई निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि पुनरीक्षण का कार्य कुल मतदाताओं की संख्या का 95 प्रतिशत तक ही करना है. पुनरीक्षण कार्य को दिशा निर्देश के अनुसार करना है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 90 प्रतिशत मतदाता फार्म का अपलोडिंग कार्य हो चुका है. बीएलओ शेष मतदाताओं के भी फार्म संकलित कर अपलोडिंग करने में जुटे हुए हैं. बताया कि अब अपलोडिंग फार्म की स्कैनिंग कर निर्वाचन आयोग के साइट पर वैसे मतदाताओं को ई मार्क करना है जिनका नाम 2003 के मतदाता सूची में दर्ज है. मतदाताओं को सेकेंड कापी देने को लेकर भी उन्होंने बताया. कहा कि ऑनलाइन या ऑफलाइन जिस भी माध्यम से मतदाताओं ने अपना फार्म भरा है उनके दिये गए मोबाइल नंबर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मैसेज भेजा गया है. मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होने का मतलब है कि आपका फार्म सफलता पूर्वक सबमिट हो गया है. डीएम ने बताया कि बीएलओ द्वारा फार्म जमा करने वाले मतदाताओं से छूटे दस्तावेज लेने व सेकेंड कॉपी देने का कार्य एक साथ किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

