वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनैलीपट्टी पंचायत में बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रही दो मासूम बच्चियों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा चौक के पास खुशबू कुमारी और संध्या कुमारी अपने घर लौट रही थी. उसी दौरान सड़क पार करते समय एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बच्चियां सड़क पर गिरकर घायल हो गई. घटना के तुरंत बाद मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने घायल बच्चियों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ शैलेन्द्र दीपक की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

