सरायगढ़ सरायगखखढ़ के पास एनएच 327 ए पर शुक्रवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि लौकहा पंचायत के वार्ड दो निवासी देवेंद्र यादव और अनिरुद्ध लालदेव एक ही बाइक पर सवार होकर सरायगढ़ से भपटियाही बाजार की ओर आ रहे थे. उधर, सदर थाना क्षेत्र के बरैल निवासी सुजीत कुमार चौधरी भपटियाही बाजार से किशनपुर की ओर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान सरायगढ़ के पास दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में देवेंद्र यादव, अनिरुद्ध लालदेव और सुजीत कुमार चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. इसमें गंभीर रूप से घायल अनिरुद्ध लालदेव और सुजीत कुमार को डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

