– शराब के नशे में धुत कार सवारों से हुआ हादसा जदिया. जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया-भटियाही 327ई मुख्य पथ पर शुक्रवार की रात उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार व बाइक में भीषण टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार नाढी वार्ड नंबर 03, कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के शंकर कुमार (उम्र 28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, घायल तितवाहा-झरकहा, थाना शंकरपुर मधेपुरा निवासी इंदल यादव (उम्र 50 वर्ष) ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, इंदल यादव अपने बेटे के लिए लड़की देखने रानीगंज गये थे और लौटते समय शंकर कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया के पास विपरीत दिशा से आ रही कार से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी. हादसे की सूचना मिलते ही जदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लायी. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल इंदल यादव और अन्य को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इंदल यादव की मौत हो गयी. हादसे में घायल कार सवार की पहचान मुंगेर जिले के शिवकुंड निवासी रोहित कुमार (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सहरसा स्थित इंडस्लैंड बैंक में ””सीएच”” के पद पर कार्यरत हैं. वह तीन अन्य साथियों के साथ एक सहकर्मी के जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे रोहित कुमार को बाहर निकाला गया, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया. जदिया पुलिस ने मृतक शंकर कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है तथा एक कार सवार को हिरासत में लिया गया है. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच में जुट गयी है. इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

