23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमा पार मवेशी तस्करी की कोशिश नाकाम, दो गिरफ्तार

इस सफल अभियान का नेतृत्व निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने किया

कुनौली. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 45वीं बटालियन ने एक बार फिर तस्करी की बड़ी कोशिश को विफल कर दिया है. सोमवार को कुनौली सीमा चौकी पर पेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी के जवानों ने सात मवेशियों के साथ दो वाहनों और दो तस्करों को धर दबोचा. 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पार से होने वाली तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी से दिन-रात गश्त कर रहे हैं. इन्हीं सतत प्रयासों के चलते जवानों ने प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए इस तस्करी को नाकाम कर दिया. बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मो सदरे आलम राजपुर, थाना डगमारा एवं राजेश कुमार यादव दुधीला, थाना निर्मली शामिल है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे सातों मवेशियों को एक ही गाड़ी में भरकर सुपौल ले जा रहे थे. गाड़ी में मवेशियों को जिस प्रकार क्रूरता और अमानवीय तरीके से ठूंसा गया था, वह न केवल पशु क्रूरता कानून का उल्लंघन है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा नियमों का भी गंभीर उल्लंघन है. तस्करों के पास जानवरों को ले जाने संबंधी कोई वैध दस्तावेज भी नहीं था. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों और मवेशियों को आगे की कार्रवाई के लिए थाना डगमारा को सुपुर्द कर दिया गया है. इस सफल अभियान का नेतृत्व निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel