सुपौल किशनपुर थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात चमेलवा वार्ड 16 में छापेमारी कर 50 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की चमेलवा वार्ड 16 निवासी नीतीश कुमार अपने घर में शराब रखकर चोरी-छिपे बेचता है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घर की तलाशी ली तो 50 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से ही तस्कर नीतीश कुमार व उसके भाई सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

