14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय सैनिकों के समर्थन में तिरंगा मार्च, कांग्रेस ने किया वीरता का सम्मान

मार्च के दौरान जय हिंद, भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे नारों से शहर की गलियां गूंज उठी

सुपौल. भारतीय सैनिकों की वीरता और पराक्रम के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले शनिवार को शहर में भव्य तिरंगा मार्च निकाला गया. इस मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मार्च के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया. नेताओं ने कहा कि हमारे सैनिकों ने जिस साहस और संकल्प के साथ यह ऑपरेशन अंजाम दिया, वह पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रो सूर्य नारायण मेहता व कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजनारायण गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह हर देशवासी के लिए गौरव का विषय है. कांग्रेस पार्टी हमेशा देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खड़ी रही है और आगे भी सैनिकों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मार्च के दौरान जय हिंद, भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे नारों से शहर की गलियां गूंज उठी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव, मिन्नत रहमानी, अनोखा देवी, जय प्रकाश चौधरी, जितेंद्र झा, संजीव सिंह, सुभाष सिंह, मो सगीर, संजीव यादव, अभय तिवारी, अबुल कैश, चुनचुन यादव, लक्ष्मी सरदार, शिवनंदन यादव, रामचंद्र सिंह, पीताम्बर पाठक, शत्रुघन चौधरी, जितेंद्र यादव, श्याम भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel