15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृत्यु भोज बहिष्कार कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संदेश

कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष ई एलके निराला ने की

जदिया. थाना क्षेत्र के मानगंज पूरब पंचायत वार्ड संख्या 02 में राष्ट्रीय युवा महासंघ के सचिव सिंटू कुमार मेहता ने अपने पिता स्व महेंद्र मेहता के निधन पर परंपरागत मृत्यु भोज का बहिष्कार कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. इस पहल को क्षेत्र में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष ई एलके निराला ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, मृत्यु भोज एक सामाजिक अभिशाप है. मैंने स्वयं अपने परिवार में इस प्रथा का बहिष्कार कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया है. आशा है कि समाज इस आर्थिक अपव्यय से मुक्त होकर नई सोच अपनाएगा. सभा की शुरुआत बौद्ध वंदना से हुई. इसके बाद दिवंगत आत्मा की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया और दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित की गई. मुख्य वक्ता, मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, शोक की घड़ी में भोज करवाना उचित नहीं है. मृत्यु भोज पर होने वाला खर्च समाज पर आर्थिक बोझ बन चुका है. इस धनराशि का उपयोग सामाजिक कार्यों में होना चाहिए. महासंघ के मार्गदर्शक दिलीप कुमार यादव ने बताया कि कई परिवार इस कुरीति के कारण कर्ज में डूब जाते हैं, जबकि सेवानिवृत्त शिक्षक जागेश्वर वर्मा ने कहा कि लगातार जनजागरूकता से ही इस बुराई का अंत संभव है. उन्होंने महर्षि दयानंद सरस्वती के सामाजिक सुधारों का भी उल्लेख किया. युवा समाजसेवी कृष्णा राज ने बताया कि वे पिछले पांच वर्षों से इस अभियान से जुड़े हैं और लोगों को मृत्यु भोज जैसी प्रथाओं के खिलाफ लगातार प्रेरित कर रहे हैं. कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा महासंघ के अनिल पासवान, रूपेश मेहता, शंकर कुमार (संदीप मेमोरियल हॉस्पिटल), राकेश कुमार, सुनील कुमार, सुजीत कुमार, नीतीश कुमार, अमोद कुमार आनंद, हरेराम भगत, शंभू सादा सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे. सभी ने एक स्वर में कहा कि मृत्यु भोज जैसी गहरी जड़ें जमा चुकी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए समाज को एकजुट होकर प्रयास करना होगा और श्रद्धांजलि सभा जैसे वैकल्पिक आयोजन ही इसके प्रभावी विकल्प हैं. मौके पर सज्जन कुमार, ब्रजेश कुमार रजक, महेश मेहता, मनोज राय, सियाराम मेहता, विजय मेहता, राजकुमार वर्मा, संदीप मेहता, बाबूल, पंकज साह, जय नारायण ऋषिदेव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel