सुपौल. सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ ज्योति गामी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड महाअभियान के तहत 26 से 28 मई तक घर-घर जाकर आशा द्वारा छूटे हुए लाभार्थी (जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है) का कार्ड बनाया जायेगा. कहा कि सभी आशा को आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है. कहा कि इस अभियान के तहत सभी घर का सर्वे किया जायेगा. आयुष्मान कार्ड से वंचित व्यक्ति की सूची तैयार कर कार्यालय में प्रतिदिन प्रतिवेदन सुपरवाइजर के माध्यम से देने हेतु निर्देशित किया गया है. तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड महाअभियान में 40 सुपरवाइजर एवं 05 टेक्निकल सुपरवाइजर के साथ 284 आशा कार्यकर्ताओं को अपने ही पोषक क्षेत्र में लगाया गया है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक रतीश कुमार झा, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रश्मि कुमारी, प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक शिवेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है