9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का दिया टिप्स

जीविका की ओर से महिला संवाद जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जीविका की ओर से महिला संवाद जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 02 में दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शनिवार को जीविका द्वारा महिला संवाद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला संवाद जागरूकता कार्यक्रम में ऑडियो, वीडियो फिल्म के माध्यम से जीविका द्वारा किए गए कार्यों को दिखाया गया. कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृत्युंजय कुंवर द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका से जुड़े महिलाओं ने अपने-अपने टोले मोहल्ले में सड़क की समस्या, नाले की समस्या सहित अन्य प्रकार के समस्याओं से अवगत कराया गया. महिलाओं ने नशाबंदी पर जोर देते हुए सरकार द्वारा लागू किए गए शराबबंदी कानून को सही ठहराया. महिलाओं ने नशाबंदी कार्यक्रम को शत प्रतिशत सर जमीन पर लागू करवाने की बात कही गई. महिलाओं ने कहा कि पिपराखुर्द गांव के पास एनएच 27 में ओवर ब्रिज नहीं बनने के कारण गांव के बच्चों को सड़क पार कर विद्यालय जाने में काफी परेशानी होती है. सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई रहती है. महिलाओं ने अपने संवाद कार्यक्रम में पंचायत में विभिन्न प्रकार के समस्याओं को रखा और इसका निदान कराने की मांग सरकार से की. इस मौके पर पंचायत के मुखिया राजेंद्र साह, क्षेत्रीय समन्वयक ममता कुमारी, सामुदायिक समन्वयक गीता कुमारी, प्रमोद कुमार, राम भजन कुमार, अरविंद कुमार, दीपा रानी, आशा रानी, संजू कुमारी, शोभा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अंजली कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिला उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel