11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी मामले में तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 181/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया

सरायगढ़. पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत दो अलग-अलग जगहों से शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पहले मामले में एसएसबी सीमा चौकी सिमरी एवं भपटियाही थाना पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में गुरुवार को कोशी पूर्वी तटबंध किनारे सिमरी गांव के पास स्पर संख्या 22.50 से 884 बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि एसएसबी एवं भपटियाही थाना पुलिस के संयुक्त समकालीन अभियान के तहत सिमरी गांव के स्पर संख्या 22.50 के पास से छुपाकर रखा 884 बोतल नेपाली दिलवाले देसी शराब के साथ प्रतापगंज थाना क्षेत्र के दिवानगंज गांव के वार्ड नंबर 02 निवासी शंकर कुमार एवं गोविंदपुर वार्ड नंबर 04 निवासी संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध उत्पाद मध निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 181/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. वहीं दूसरे मामले में बरामद शराब मामले में फरार चल रहे मुरली गांव के वार्ड नंबर 06 निवासी मिथुन कुमार उर्फ बिनोद कुमार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध चुलाई शराब बरामद मामले में थाना कांड संख्या 74/24 दर्ज था. जिसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें