24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरों ने सीएसपी और गोदाम बनाया निशाना, हजारों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

नीय लोगों के जागने की आहट सुन अज्ञात चोर तीसरे प्रतिष्ठान में चोरी करने में असफल रहे

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां चौक पर शनिवार की देर रात चोरों ने धावा बोलकर पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी और एक गल्ला व्यापारी के गोदाम को निशाना बनाया. चोरों ने ताला तोड़कर नकदी, अनाज, साइकिल और इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत हजारों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. स्थानीय लोगों के जागने की आहट सुन अज्ञात चोर तीसरे प्रतिष्ठान में चोरी करने में असफल रहे. घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस की गश्ती पर सवाल उठाए और क्षेत्र में नियमित गश्ती व पुलिस पिकेट की मांग की. पीड़ित सीएसपी संचालक ब्रजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सीएसपी बंद कर वे घर चले गए थे. शनिवार सुबह चौक के लोगों ने सूचना दी कि सीएसपी का शटर टूटा हुआ है. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि चोरों ने शटर का ताला काटकर बैट्री-इनवर्टर, मोर्फो डिवाइस और काउंटर में रखे 18 हजार सात सौ रुपये नकद चुरा लिए. इसी तरह सीएसपी के ठीक सामने एनएच 327ई के दूसरी ओर जदिया थाना क्षेत्र के विद्यानगर निवासी रामचंद्र यादव के खरीद-बिक्री दुकान की गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने गोदाम से करीब 15 बोरे गेहूं, एक साइकिल और एक कंप्यूटरीकृत तराजू चुरा लिया. पास की एक पान दुकान में भी चोरों ने सेंधमारी की कोशिश की. लेकिन लोगों के जागने की आहट से वे भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार और रंजीत कुमार मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे है. इस दौरान कुछ अहम साक्ष्य भी मिले है. पीड़ितों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी. लोगों ने पुलिस गश्ती पर उठाया सवाल लक्ष्मीनियां चौक के दुकानदारों में इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में चोरी की इस प्रकार की घटनाएं आम हो गई है. रात 12 से 3 बजे के बीच पुलिस गश्ती न के बराबर होती है. थाना और चौक के बीच करीब 06 किलोमीटर की दूरी के कारण पुलिस को मौके पर पहुंचने में दस से पंद्रह मिनट तो कभी-कभी आधा घंटा भी लग जाता है. दुकानदारों ने रात में नियमित गश्ती और चौक पर पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel