त्रिवेणीगंज. बेखौफ चोरों ने नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 25 स्थित धर्मकांटा के समीप एक जुट गोदाम से शनिवार की रात्रि लगभग एक लाख पांच हजार रुपए मूल्य के 25 बोझ जूट की चोरी कर ली. घटना को लेकर डपरखा वार्ड नंबर 25 निवासी पीड़ित व्यवसायी उमेश चौधरी ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि वार्ड नंबर 25 स्थित उसके गोदाम के चदरे को शनिवार की रात्रि चोरों ने उखाड़ कर 25 बोझा जूट की चोरी कर ली. बताया कि चोरी किए गए जूट की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख पांच हजार है. गोदाम के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा था. जिसे चोरों ने ऊपर दिशा की ओर मोड़ दिया. पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी उसके गोदाम से 31 जुलाई 2025 को इस गोदाम से चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए का मकई, मूंग और जूट की चोरी कर ली थी. इसकी जानकारी भी थाने को दिया था. पीड़ित ने बताया कि बीते 26 सितंबर 2025 को भी उनके गोदाम से चोरों ने लगभग तेरह क्विंटल जूट की चोरी की थी. इस घटना की जानकारी भी थाने को दी थी. बताया कि चोरों ने तीन बार उसके गोदाम में चोरी की लगातार घटनाओं को अंजाम दिया है. बताया कि गोदाम के पीछे एक पेड़ है. जिस पर चढ़कर चोर आसानी से गोदाम के ऊपर लगे टीन शेड के चदरा के नट वाल्ट हुक को खोलकर चदरा को उलटा कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. घटना स्थल की जांच की गई है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर घटना में शामिल चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

