सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के बाबा बचनेश्वर नाथ शिव मंदिर भपटियाही के प्रांगण में स्थित पोखर में गंदगी अंबार लगा हुआ है. बताया जाता है कि शिव मंदिर के पोखर में साफ सफाई नहीं होने के कारण पोखर में घास-फूस से जंगल बना हुआ है. शिव मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की प्रतिदिन भीड़ लगी रहती है. लेकिन पोखर में गंदगी का अंबार लगे रहने के कारण लोगों को जल भरने में काफी असुविधा होती है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन यादव सदस्य नारायण रजक, शिव महतो, रौनक कुमार, फुदन शाह, सुभाष कुमार, राजू रंजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, बबलू महतो, अरुण महतो सहित अन्य लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर की पोखर की साफ सफाई को लेकर विभागीय अधिकारी को कई बार कहा गया. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मंदिर परिसर के पोखर की साफ सफाई करना बहुत ही अनिवार्य है. मंदिर परिसर के पोखर में घास फूस उग जाने के कारण श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में काफी दिक्कत हो रही है. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बाबा बचनेश्वर नाथ मंदिर के पोखर की मनरेगा योजना से जीर्णोद्धार कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

