सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला जनता दरबार में डीएम सावन कुमार ने जिले भर से आये फरियादियों की फरियाद सुनी. दरबार में कुल 23 मामले आये. जिसकी सुनवाई करते डीएम ने संबंधित अधिकारियों को मामले का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. जिला जनता दरबार में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

