सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 01 में शुक्रवार को आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय 02 के तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर आधारभूत व्यवस्थाएं के तहत एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर एवं पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय लालगंज के सौजन्य से पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया गया. पशु बांझपन शिविर का उद्घाटन मुरली पंचायत के वार्ड सदस्य फूलो देवी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमिताभ कुमार लालगंज द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया गया. पशु बांझपन शिविर में कुल 87 पशुपालकों के 181 मवेशियों का इलाज कर नि:शुल्क रूप से दवा का वितरण किया गया. पशुपालकों के बीच शिविर को लेकर काफी उत्साह था. बांझपन शिविर में करीब 50 पशुओं का गर्भ जांच कर नि:शुल्क रूप से दवा का वितरण किया गया. पशु बांझपन शिविर का निरीक्षण जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह द्वारा किया गया. शिविर में इस मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी लालगंज डॉ अमिताभ कुमार, डॉ संजय कुमार, बैजू पाल, राम नरेश कुमार, राजेश रंजन और विवेक कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

