प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत के बालेश्वर चौक स्थित चार दुकानों का ताला तोड़ बेखौफ चोरों ने मंगलवार की रात पांच लाख रुपये का सामान चुरा लिया. चोरों ने श्री चौधरी वस्त्रालय, विमल वस्त्रालय एण्ड रेडिमेड, मां दुर्गा ट्रेडर्स और मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में वारदात को अंजाम दिया. चौधरी वस्त्रालय के मालिक दिलखुश चौधरी के अनुसार मंगलवार की रात आठ बजे फारबिसगंज के महाजन से पांच गांठ कपड़ा खरीद कर अपनी दुकान पर आया था. जिसमें दो गांठ का कपड़ा खोलकर दुकान के अलमारी में लगाकर रात 09 बजे बंद कर घर चले गये. इसी तरह विमल वस्त्रालय का मालिक निरंजन कुमार सिंह भी फारबिसगंज से ही महाजन से छह बोरा कपड़ा लाकर अपनी दुकान में रख कर रात में घर चले गये. बुधवार सुबह किसी ने मोबाइल के जरीये दिलखुश कुमार को सूचित किया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. जब दिलखुश सूचना पाकर अपनी दुकान पर आये तो टूटा ताला देख उसके होश उड़ गये. दुकान खोल देखा कि रात में बगैर खोला तीन गांठ में दो कपड़ा का गांठ गायब है. साथ ही गल्ला टूटा पड़ा पड़ा है. जिसमें रखे 1600 रुपये भी गायब है. इसी तरह पास के विमल वस्त्रालय के मालिक भी जब अपनी दुकान पर आये तो दुकान का ताला टूटा देखा. दुकान खोल देखा तो अलमारियों में लगा सारा कीमती साडी, जींस पैंट, सर्ट सहित कई महंगे कपड़े गायब थे. रात में महाजन से लाया छह बोरा में से तीन बोरा गायब पाया. गल्ला से चार हजार नकद भी गायब मिले. निरंजन सिंह ने बताया कि सुबह ही लखन राम ने घर पर आकर बताया कि त्रिवेणीगंज जाने वाली नहर स्थित जितुहान देवस्थान के पास कपड़ा का एक गांठ नहर के बगल में गिरा पड़ा है. जिस पर निरंजन का नाम लिखा है. सूचना पाकर जब निरंजन बताये गये निशानदेही पर गये तो गांठ देख पहचान लिया कि गांठ मेरी ही है. जिसे उठाकर दुकान पर लाया. उसने बताया कि चोरों ने दो गांठ सहित तीन लाख से अधिक का सामान दुकान से चुरा ले गये है. चोरों ने विमल वस्त्रालय के बगल की खाद दुकान मां दुर्गा ट्रेडर्स का भी ताला तोड़ गल्ला से पांच हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने चौथी दुकान के रूप में नवीन कुमार साह के मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर को भी निशाना बनाया. लेकिन उसकी दुकान से कुछ ले नहीं सके. घटना की सूचना थाना को दी गई. चोरी घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रमोद झा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच घटना विस्तृत जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने चोरी की घटना में संलिप्त चोरों के गैंग का पता लगाने के लिए जिला से तकनीकी टीम को भी बुलाकर चोरी घटना की तहकीकात में जुट गये हैं. लोगों का कहना था कि उसी दुकान में चोरी हुई है, जिस दुकान में दुकानदार द्वारा उसी रात महाजन से माल लाया था. ऐसा लगता है कि चोर किसी वाहन से चोरी का सामान लेकर भागे होंगे. तभी तो चोरी स्थल से दो किलोमीटर दक्षिण त्रिवेणीगंज जानी वाली नहर पर एक गांठ कपड़ा गिरा मिला है. ग्रामीणों को शक है कि इस चोरी को अंजाम दिलाने में स्थानीय गुप्तचर शामिल हो सकते है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी घटना में संलिप्त चोरों का हर हाल में उद्भेदन कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. इधर चोरी की घटना से व्यवसायियों में भय का माहौल देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है