करजाईन. थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 स्थित बजरंग भारत गैस एजेंसी के गोदाम से गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा 266 गैस सिलेंडरों की चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. एजेंसी संचालक अजय कुमार मिश्र उर्फ रिंकू ने बताया कि चोरों ने गोदाम और मेन गेट का ताला काटकर 57 भरे हुए और 209 खाली गैस सिलेंडर उठा लिए. घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह करीब 06 बजे हुई, जब कर्मचारियों ने गोदाम का गेट खुला पाया और मौके पर कुछ सिलेंडर इधर-उधर बिखरे पड़े थे. घटना की जानकारी मिलते ही एजेंसी संचालक ने करजाईन थाना को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आसपास के चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि रात में सिलेंडर लोड करने जैसी आवाजें सुनी गई थी, लेकिन उन्हें लगा कि यह एजेंसी का नियमित कार्य है. किसी ने अंदाजा नहीं लगाया कि यह चोरी हो सकती है. सुबह गेट खुला देख लोगों ने संदेह जताया और तत्काल संचालक को सूचना दी. डीएसपी ने दिए जांच के निर्देश मामले को लेकर एजेंसी संचालक ने करजाईन थाना में लिखित आवेदन देकर सिलेंडरों की बरामदगी की मांग की है. वहीं वीरपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है, और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. इस बड़ी चोरी की घटना ने स्थानीय प्रशासन और एजेंसी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

