24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लाइसेंस लेकर प्रतिमा की होगी स्थापना

विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति के द्वारा दिए गए शपथ पत्र अहम होगी

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर अश्लील गाना बजाने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई पिपरा. सरस्वती पूजा की सफलता को लेकर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में आरओ सुभाष चंद्र चौधरी सहित थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोग मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा सरस्वती पूजा श्रद्धा और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाए. पूजा के नाम पर डीजे बजाने अश्लील गाने परोसने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. कहा कि थाना क्षेत्र के सभी पूजा समिति निश्चित रूप से लाइसेंस लेकर ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करेंगी. विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति के द्वारा दिए गए शपथ पत्र अहम होगी. किसी भी तरह की अप्रिय घटनाएं हुई तो पूजा समिति इसके लिए जिम्मेदार होंगे. कहा कि किसी भी सूरत में नियम कानून तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी. खासकर बाइकर्स पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बैठक में आये प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों से नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने एक दूसरों से परिचय साझा किया. इस अवसर पर बद्री नारायण गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, एम वली, अजय कुमार, गौरी शंकर चौधरी, प्रदीप यादव, पुरुषोत्तम चौधरी, उद्यानंद विश्वास, दुर्गानंद मंडल, लक्ष्मीकांत भारती, भगवत मंडल, महेंद्र साहू, शंकर चौधरी, मनोज दे, वकील झा, शत्रुघन यादव, शिव शंकर झा, भावेश यादव, सत्येंद्र यादव, सतीश कुमार, तरकांत पाठक, मो इरफान, मिथिलेश कुमार राय, वेदनाथ कुमार, मकसूदन शर्मा, संजीव कुमार, गणेश मंडल, अशोक कुमार यादव, योगेंद्र मंडल ,बसंत गुप्ता राकेश कुमार, संजय कुमार, रंजीत मंडल, इफ्तार खां, सुनील कुमार, विपिन कुमार, अरविंद सिंह, सुरेश सिंह, राजकुमार पोद्दार, किशोर कुमार सिंह, अजय कुमार, प्रमोद खा, गजेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel