गंदे पानी के बदबू से आसपास के लोग हैं परेशान थाना मैदान का चहारदिवारी भी जगह-जगह टूटकर गिरा निर्मली थाना मैदान के किनारे स्थित नाला कई सालों से टूटा है. इसके कारण रोज गंदा पानी मैदान में फैल रहा है जिससे मैदान तालाब में तब्दील हो गया है. पिछले तीन वर्षों से काले, दूषित पानी के लगातार बहाव से मैदान पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. स्थिति इतनी खराब हो गई है कि मैदान में स्थित शिवालय का कुआं भी अब पानी में डूब चुका है, जिससे शिव मंदिर आने वाले भक्तों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. भक्त अब कुएं तक पहुंच भी नहीं पा रहे हैं. थाना मैदान की चहारदीवारी भी जगह-जगह टूटकर गिर गई है और बांकी हिस्सा भी टूटने के कगार पर है. इससे सरकार को अब तक काफी राजस्व की क्षति हो चुकी है. लगातार तीन वर्षों से बारिश और डोर-टू-डोर कनेक्टेड नालियों के सेफ्टी टैंक से निकलने वाला दूषित पानी मैदान में रोजाना बह रहा है, जिससे करीब तीन से चार फीट तक जलभराव हो गया है. काले पानी की बदबू और फैलाव से थाना चौक के आसपास का वातावरण पूरी तरह प्रदूषित हो रहा है. लोगों ने टूटे नाला और चहारदीवारी की अविलंब मरम्मत की मांग की है. उनका कहना है कि अगर नाला और दीवार की सही तरीके से मरम्मत हो जाए तो जल निकासी की समस्या दूर हो जाएगी और मैदान फिर से उपयोग योग्य बन सकेगा. अब देखना यह है कि विभाग कब तक इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए कदम उठाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

