त्रिवेणीगंज. अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के सफल संचालन को लेकर पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूल संचालक व गणमान्य की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने की. बैठक में 15 अगस्त को ध्वजारोहण समारोह के तैयारी की समीक्षा की गई. साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल अनुपलाल महाविद्यालय मैदान पर ध्वजारोहण किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी कार्यालय के प्रधान निर्धारित समय से पूर्व पूरी तैयारी कर लेंगे. सबसे पहले गोपनीय शाखा अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर ध्वजारोहण का समय निर्धारित किया. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी आलोक रंजन, प्रखंड प्रमुख काजल देवी, मनरेगा पीओ विजय कुमार नीलम, अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह, मनोज रोशन, राजकुमार हजारी, मैथ्यू एंड देव, चंद्र भूषण विभूति, सुमन सौरव, कृष्ण मुरारी, विकास आनंद, रणजीत कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

