25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को पेड़ से बांधकर की गई बेरहमी से पिटाई

घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो के माध्यम से चर्चा का विषय बनी हुई है.

– वीडियो वायरल, हथियार रखने का लगाया आरोप त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक और विवादित घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक को प्रेमिका से मिलने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो के माध्यम से चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है. मेढ़िया नगर परिषद, वार्ड संख्या 22 निवासी प्रिंस कुमार के साथ घटी. पीड़ित ने बताया कि उसकी मोबाइल पर बातचीत कुछ समय से एक लड़की से हो रही थी. बुधवार की रात वह युवती से मिलने गया, तभी युवती के परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. शुक्रवार को वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ ने युवक को पेड़ से बांधकर न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके हाथ में जबरन एक देसी पिस्तौल भी पकड़ा दी गई. वीडियो में युवक बेहद डरा हुआ नजर आता है और हथियार को पकड़े हुए दिख रहा है. वीडियो किसने बनाया और अपलोड किया, यह अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, थाने में दिए गए प्रिंस कुमार के लिखित बयान में मामला थोड़ा अलग है. प्राथमिकी के अनुसार, 28 मई की रात करीब 11 बजे वह एक शादी समारोह से लौट रहा था, तभी डपरखा, वार्ड संख्या 24, सरदार टोला के पास उसे हथियार के बल पर रोका गया. उसने आरोप लगाया कि ज्योतिष सरदार, अरविंद सरदार, नीतीश कुमार समेत 4–5 अज्ञात लोगों ने मिलकर न केवल उसकी पिटाई की, बल्कि 1500 भी छीन लिए. प्रिंस का आरोप है कि विरोध करने पर उसके सिर पर बंदूक की बट से हमला किया गया, जिससे वह बेहोश हो गया. बाद में आरोपितों ने उसे पेड़ से बांधकर उसकी कमर में पिस्तौल और गोली रख दी. इसके बाद पुलिस को बुलाकर युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसे सौंप दिया गया. जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को पहले अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो की सत्यता की भी जांच की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और अगर हथियार को जबरन पकड़ाया गया, तो उसके लिए अलग से प्राथमिकी दर्ज हो सकती है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कांड संख्या 272/25 के तहत तीन नामजद व चार-पांच अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है. बरामद पिस्तौल को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel