21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय भवन का निरीक्षी न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

संवेदक ने भी न्यायाधीश को समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया

संवेदक को समय पर कार्य करने की कही बात निर्मली. पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश राजीव राय ने रविवार को निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित बन रहे नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय भवन, 180 कैदियों के लिए हाजत और इम्यूनिटी हॉल का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन कोर्ट भवन का निरीक्षण करते हुए निरीक्षी न्यायाधीश ने संवेदक से समय सीमा पर निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर कहा कि आवंटन के अभाव में धीमी पड़े निर्माण कार्य को लेबर की संख्या बढ़ा कर निर्माण कार्य के निर्धारित समय सीमा 31 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाए. बताया कि 31 मार्च 2025 तक रुके हुए आवंटन रिलीज कर दिया जाएगा. संवेदक ने भी न्यायाधीश को समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया. निर्माणाधीन कोर्ट भवन परिसर में हरियाली को लेकर न्यायाधीश ने वन विभाग के फॉरेस्टर अर्चना कुमारी को मोबाइल से निर्माणाधीन कोर्ट परिसर में पौध रोपण कराने को कहा. कहा कि अभी पौध रोपण करने से कोर्ट चालू होने तक हरा-भरा हो जाएगा. निर्माणाधीन कोर्ट परिसर में फैली गंदगी को लेकर न्यायाधीश ने नाराजगी जताते हुए संवेदक को साफ सफाई पर ध्यान देने को निर्देश दिया. कहा कि जहां आप विगत एक वर्ष से रह रहे हैं वहां गंदगी फैला रहना अच्छी बात नहीं है. हम साफ सफाई पसंद करते हैं. मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि कोर्ट भवन बनते ही निर्मली में न्यायिक कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत कुमार सिंह ने बताया कि निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के वीरपुर व सुपौल कोर्ट में संचालित वादों की संख्या उच्च न्यायालय पटना को भेजी जा चुकी हैं. निर्मली अनुमंडल में जल्द से जल्द कोर्ट का संचालन हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है. अधिवक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. मालूम हो कि विगत 04 अक्टूबर 2024 को 44 करोड़ की लागत से निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षी न्यायाधीश राजीव राय ने किया था. मौके पर एजीएम ज्योति भाटी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता साहेब रसूल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू रंजन कुमार , विधिज्ञ संघ निर्मली के अध्यक्ष सत्यनारायण मंडल, उपाध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद, रामावतार साह, महासचिव वीरेंद्र कुमार विमल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार साह, अंकेक्षक रामप्रवेश मंडल, पूर्व अध्यक्ष सूर्य नारायण कामत, राम लखन प्रसाद यादव, रोशन कुमार गुप्ता, अधिवक्ता नरेंद्र महासेठ, अमोद कुमार सिंह, अर्जुन प्रसाद मंडल, रामविलास राय, गिरधारी साह, मुकेश नाहर, जानकी देवी, मनोज बिहारी, भोला प्रसाद यादव, जगदीश मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel