14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सही मतदाताओं का आवेदन बीएओ तक पहुंचाए

विधानसभा चुनाव में सफलता पाने के लिए बैठक में हुई चर्चा

– भवानीपुर उत्तर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में युवा जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक – विधानसभा चुनाव में सफलता पाने के लिए बैठक में हुई चर्चा प्रतापगंज. भवानीपुर उत्तर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में युवा जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला महासचिव प्रवीण कुमार पिंटू ने की। बैठक में प्रदेश युवा जदयू प्रभारी निविदिता मिश्रा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव आदि शामिल थे. जिलाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश में कराये जा रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य का विरोधी पक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. इसी भ्रम को दूर करने के लिए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के निर्देश पर प्रभारी निविदिता मिश्रा की उपस्थिति में प्रखंडस्तर पर समीक्षा बैठक कर कार्यों की जानकारी ली जा रही है. साथ ही प्रखंड स्तरीय युवा जदयू से लेकर बूथ तक कार्यकर्ता कितने सक्रिय हैं इसकी समीक्षा की जा रही है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में सफलता पाने में युवाओं की भागीदारी कैसे हो इस पर भी चर्चा की गई. प्रदेश प्रभारी निविदिता मिश्रा ने भी मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य के विरुद्ध फैलाई जा रही भ्रामक बातों को दरकिनार कर सही मतदाताओं के आवेदन को बीएलओ तक दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सही मतदाता ना छूटे इस बात का ख्याल रखना है. इसके पूर्व प्रदेश और जिला से आये पदाधिकारियों का महासचिव और युवा कार्यकर्ताओं ने माला, शाल और बुके देकर स्वागत किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष ललित भगत, युवा प्रखंड अध्यक्ष राजा भगत, ललित साफी, महेंद्र मंडल, सोनी देवी, वंदना कुमारी, देव नारायण राम, रंजीत कुमार राम, ब्रह्मानन्द राम, सुषमा देवी, रेखा देवी, वीणा देवी, ममता देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub