24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मैक पीने से मना करने पर युवक सिर फोड़ा

घायल छात्र की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के चकरदाहा गांव निवासी कुशेश्वर यादव के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र में लोग इन दिनों स्मैकर्स के आतंक से त्रस्त हैं. नशे की आदी युवकों का हौसला इतना बढ़ चुका है कि अब वे मामूली टोका-टाकी पर भी हिंसक हो जा रहे हैं. सोमवार की रात करीब 10 बजे एक छात्रावास में स्मैक पीने से मना करने पर कुछ नशेड़ियों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया. फाइटर से हमला कर युवक का सिर फोड़ा दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल छात्र की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के चकरदाहा गांव निवासी कुशेश्वर यादव के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. घायल प्रिंस कुमार त्रिवेणीगंज उच्च विद्यालय के समीप रामचंद्र यादव के छात्रावास में रहकर स्नातक की पढ़ाई करता है. पीड़ित प्रिंस ने बताया कि छात्रावास के बगल में स्थित एक अन्य छात्रावास में रहने वाले एक प्रीतिका नाम के युवक के दो साथी अपने दो अज्ञात साथियों के साथ अक्सर स्मैक पीने यहां आया करते थे. सोमवार रात जब पीड़ित प्रिंस ने छात्रावास में उन युवकों को नशा करने से मना किया तो विवाद हो गया. इसी दौरान एक युवक ने फाइटर से हमला कर दिया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर तीन नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में स्मैक का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है और अब यह एक संगठित उद्योग का रूप ले चुका है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते स्मैक कारोबारियों का मनोबल बढ़ा है और यह धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है. अनुमान है कि रोजाना 15 से 20 लाख रुपये की स्मैक की बिक्री हो रही है. यह तस्कर मधेपुरा के कुमारखंड, मुरलीगंज, पूर्णिया और पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर स्मैक मंगाकर त्रिवेणीगंज और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel