11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लहेरियासराय-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन में आयी तकनीकी खराबी, आठ घंटे तक यात्री रहे परेशान

04:35 बजे तक ट्रैक पूरी तरह रहा बाधित, अन्य ट्रेनों परिचालन रहा बंद

– 04:35 बजे तक ट्रैक पूरी तरह रहा बाधित, अन्य ट्रेनों परिचालन रहा बंद निर्मली. लहेरियासराय-सहरसा मेमू स्पेशल ट्रेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गयी. जिस कारण तिलयुगा नदी पुल के पास ट्रैक पर ट्रेन रुक गयी. जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन निर्मली स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद तिलयुगा नदी के पुल के पास रुक गई और शाम में 04:35 बजे तक वहीं खड़ी रही. जानकारी के अनुसार ट्रेन सुबह करीब 8:44 बजे निर्मली स्टेशन से सहरसा के लिए चली थी. लेकिन लगभग 200 मीटर आगे जाकर इंजन में लगे पेंटोग्राफ और ओएचई वायर (ओवरहेड लाइन) में खराबी आ गयी. विद्युत आपूर्ति बाधित होते ही ट्रेन बीच ट्रैक पर ठहर गयी. रेलवे की टीआरडी (ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन) टीम मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि अत्यधिक तापमान के कारण पेंटोग्राफ में फॉल्ट आया. जिससे ओएचई वायर भी प्रभावित हो गया. टीम फॉल्ट को ठीक करने में लगातार जुटी रही, शाम के 04:35 में समस्या का समाधान किया गया. जिसके बाद ट्रेन सहरसा के लिए खुली. इस बीच ट्रेन में सफर कर रहे सैकड़ों यात्री तेज धूप और पानी की कमी से बेहाल रहे. यात्रियों ने कहा लगभग आठ घंटे से ट्रेन रुकी रही. सहरसा जा रही रेखा देवी ने बताया कि गर्मी में महिला और बच्चों को काफी परेशानी हुई. राहत की कोई व्यवस्था नहीं थी. इधर इस खराबी का असर सिर्फ एक ट्रेन तक सीमित नहीं रहा. सरायगढ़-निर्मली-झंझारपुर रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है. इस रूट पर चलने वाली अन्य यात्री ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel