19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी का गौरव : त्रिवेणीगंज के शिक्षक दिलीप राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से होंगे सम्मानित

कोसी क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है कि नगर परिषद क्षेत्र स्थित प्लस टू ललित नारायण लक्ष्मी नारायण बालिका उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षक दिलीप कुमार का चयन वर्ष 2025 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है.

त्रिवेणीगंज. कोसी क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है कि नगर परिषद क्षेत्र स्थित प्लस टू ललित नारायण लक्ष्मी नारायण बालिका उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षक दिलीप कुमार का चयन वर्ष 2025 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है. आगामी 05 सितंबर (शिक्षक दिवस) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में उन्हें सम्मानित करेंगी. राज्य चयन समिति ने पहले ही उनके नाम की अनुशंसा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय को भेजी थी. इसके बाद 11 अगस्त को दिलीप कुमार ने पटना मुख्यालय से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा अपना प्रस्तुतिकरण दिया था. इसके उपरांत बिहार से चुने गए छह शिक्षकों में से तीन को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया, इनमें कोसी से एकमात्र प्रतिनिधित्व दिलीप कुमार कर रहे हैं. विद्यालय काे दोबारा राष्ट्रीय गौरव गौरतलब है कि यही विद्यालय वर्ष 2022 में भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुका है, जब इसके प्रभारी प्रधानाध्यापक सौरभ सुमन को यह पुरस्कार मिला था. अब उसी संस्थान के विज्ञान शिक्षक को यह सम्मान मिलना विद्यालय, त्रिवेणीगंज और पूरे सुपौल जिले के लिए गर्व की बात है. दिलीप कुमार ने वर्ष 2023 में इस विद्यालय में योगदान दिया था. वे त्रिवेणीगंज प्रखंड के परवाहा गांव के निवासी हैं. उनका परिवार भी शिक्षा से गहराई से जुड़ा हुआ है. उनके भाई बृजेन्द्र कुमार भी शिक्षक हैं. विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार और प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला है. उनके मार्गदर्शन में विद्यालय की कई छात्राएं राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पुरस्कृत हो चुकी हैं. वर्ष 2025 के बिहार दिवस पर उन्हें एसीएस द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था. अपनी उपलब्धि पर दिलीप कुमार ने कहा यह मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है. इस सफलता का श्रेय मैं अपने प्रभारी प्रधानाध्यापक सौरभ सुमन, विद्यालय परिवार और उन सभी छात्राओं को देता हूं, जिन्होंने मेरे साथ मिलकर शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा दिया. उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, परिजनों और छात्राओं में अपार खुशी है. शिक्षक रविंद्र कुमार, गजेंद्र कुमार, आनंद कुमार, खुशबू कुमारी, यशप्रीत कौर, कुमारी स्नेहा, रंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, मनोरमा कुमारी, नीरज, राघव प्रसाद सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel