11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरों तक नहीं पहुंच रहा नल के जल का पानी, ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी

वर्तमान में जहां पानी की टंकी लगी है, वहां से हर घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है

बलुआ बाजार. बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर शिवराम पंचायत के तुलसीपट्टी मंडल टोला स्थित वार्ड नंबर 10 में सैकड़ों घरों के लोग अब तक नल जल योजना के पानी से वंचित हैं. हालांकि उक्त वार्ड में पानी की टंकी लगी हुई है, लेकिन अधिक दूरी होने के कारण मंडल टोला की बस्ती तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसे लेकर नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध जताने वालों में गोपाल मंडल, विनोद मंडल, मदन मंडल, विजय मंडल, सिवान मंडल, बुचाय मंडल, खुशबू कुमारी, मनोज मंडल, उचय मंडल, रामचंद्र मंडल, उपेंद्र मंडल, मिश्री लाल मंडल, भूपेंद्र मंडल, श्रीलाल मंडल और जागेश्वर मंडल समेत कई लोग शामिल थे. ग्रामीणों ने बताया कि बिशनपुर शिवराम वार्ड नंबर 10 के लोग कई दिनों से इस समस्या को लेकर शिकायत कर चुके हैं. वर्तमान में जहां पानी की टंकी लगी है, वहां से हर घर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत को देखते हुए वीरपुर पीएचईडी विभाग के जेई शंकर कुमार और पीएचईडी मंत्री के क्षेत्रीय निजी सहायक निखिल सौरभ झा ने शुक्रवार को बस्ती और पानी टंकी का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही मिनी पानी टंकी लगाई जाएगी, जिससे उनकी समस्या दूर हो जाएगी. इस संबंध में वीरपुर पीएचईडी जेई शंकर कुमार ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिक दूरी के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे स्थानों पर जल्द से जल्द नए जल संयंत्र लगाने की योजना बनाई गई है और कार्य शीघ्र आरंभ होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel